Thursday, November 8, 2012

कर्नाटक राज्य के दुश्मन !

कर्णाटक के राजनेताओं का सच जल्द आपके सामने प्रस्तुत होगा की कैसे कर्णाटक की सीमाओं को मिटा दिया गया,कैसे राज्य की संपदा लूटी गई,सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष भी इस लूट में सहभागी रहा,कर्णाटक की सत्ता का खेल धनबल से कैसे खेला जाता है !


कर्णाटक की राजनीति में कांग्रेस,भाजपा व जनता दल(सेकुलर) की विशेष भूमिका रहती है और इन तीनों दलों के नेताओं ने कर्णाटक राज्य की प्राकृतिक संपदाओं का दोहन करके उसको लूटा है और उस लूट के धन से ही सत्ता का खेल खेला जाता है,यहाँ तक की कर्णाटक की खदानों का पट्टा तीनों ही पार्टी के नेताओं या उनके लोगों के पास ही है ! हैदराबाद की जेल में बंद व रेड्डी बंधू जब कर्णाटक की प्राकृतिक सम्पदा को लुट रहे थे तब क्या येदुरप्पा जी, सुषमा जी और जेटली जी को पता नहीं था ? क्या भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को उस लूट की जानकारी नहीं थी ? क्यों रेड्डी बंधू ब्लैकमेल करते रहे भाजपा को ? अब येदुरप्पा भी भाजपा को ब्लैकमेल कर रहे हैं क्या है कारण ? किसको कितना मिला कब मिला व कैसे मिला ? पिछले कई वर्षों में कांग्रेस ने कई नेताओं ने कर्णाटक की प्राकृतिक सम्पदा को लुट कर आज अपने आपको अरबपतिओं में स्थापित कर लिया है,देवगौड़ा के परिवार ने भी अकूत दौलत इकट्ठी कर ली है,अब भाजपा में मौजद इन भस्मासुरों ने कर्णाटक को लुट कर राज्य को बर्बाद कर दिया है, क्या गडकरी जी,सुषमा जी, व अरुण जेटली जी के पास जबाब है ! हिंदुत्व का झंडा थामने वाली भाजपा के ही दिग्गजों ने अवैध रूप से बेल्लारी में खनन के लिए हजारों वर्ष पुराना आदिवाशिओं की कुल देवी "माता सुग्लाम्मादेवी" का मंदिर को भी ढहा दिया ! कांग्रेस के नेता श्री अनिल लाड व श्री संतोष लाड भी इस लूट में सहभागी रहे ! लेकिन इतना तो है इन तीनों दलों ने इस मुद्दे पर एक दुसरे को कभी इतना नहीं कोसा जैसा होना चाहिए था !करीब 2007 से मेरे पास इस मुद्दे पर लोग आना प्रारंभ किये थे और तब से ही मैंने इस विषय पर सबूत इकठ्ठा करना शुरू किया और यही पाया की हमाम में सब नंगे है ! कर्णाटक के सभी दलों के नेताओं की पिछली 50 वर्ष में अर्जित संपत्तिओं की जांच होनी चाहिए और उन संपत्तिओं को जब्त करने की  कार्यवाही होनी चाहिए !जल्दी ही इस विषय पर सबूत जनता के समक्ष रख दिए जायेंगे !

आपका भवदीय

डॉ संतोष राय

No comments: